off page seo की परिभाषा क्या है best 14 तरीके

off page seo की परिभाषा क्या है, गूगल में ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक कराने के लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को seo करना पड़ता है गूगल में ब्लॉग को रैंक कराने में off page seo की महत्वपूर्ण भूमिका होती है यदि आप चाहते है की log आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटर आए 

इस पोस्ट में हमने off page seo के अंदर और बाहर के बारे में बहुत गहराई से जानेगे off page seo क्या है ,और आपको एक बहेतर विचार प्राप्त करने में मदद करेगा और आपको ऑनलाइन मार्केटिंग में कैसे मदद करेगा तो आइये जानते है, कि off page seo की परिभाषा क्या है best 14 तरीके हिंदी में परिभाषा बहुत ही आसान भाषा में दिया गया है 

off page seo की परिभाषा क्या है 



off page seo की परिभाषा क्या है 14 तरीके



off page seo का मतलब होता है, कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग की सुधार के लिए बाहर से जो कार्य करते है उसे off page seo कहते है, यह बिलकुल on page seo के उल्टा होता है, इसे आप खुद नहीं कर सकते है 

off page seo के बिना आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ज्यादा रैंक नहीं करा सकते है, इसलिए on page seo जितना जरुरी है, उतना ही off page seo भी जरुरी है, off page seo में बाहरी seo जैसे लिंक बिल्डिंग करना, सोशल मीडिया में अकाउंट बनाना और विडियो चेनल बनाना आदि शामिल है

सोशल मीडिया साईट से अधिक क्लिक और अधिक व्यूअर प्राप्त करने में मदद करता है, यह एक लम्बे अवधि की प्रकिया है जो बहुत लम्बे समय तक चलती है, इससे हमे backlink  बनाने में भी मदद मिलती है, जो off page seo के लिए महत्वपूर्ण है 


link building क्या है off page seo की परिभाषा  



off page seo की परिभाषा क्या है best 14 तरीके


off पेज seo का मतलब ही लिंक बनाना होता है. इसलिए off page seo में लिंक बनाना एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसलिए backlink बनाना जरुरी है, बेकलिंक बनाने के लिए आपको जिस वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक बनाना है. 

उस वेबसाइट या ब्लॉग के बारे जानकारी होना जरुरी है जैसे उस वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी, जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छा प्रभाव दे पाए.

backlink 3 प्रकार के होते है जो इस प्रकार है 


1.natural link

नेचुरल लिंक आपके साईट या ब्लॉग पर नेचुरल रूप से आते है, इसमे आपको लिंक बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है, ये आपकी साईट या ब्लॉग पर स्वाभाविक रूप से आते है, जैसे अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट टेक से संबंधित है तो आप उसमे टेक्नोलॉजी ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक डालते है जो नेचुरल लिंक है 

2.manually link built links

manually लिंक जानबूझ कर लोगो द्वारा बनाये जाते है. इसमे आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग में रीडर को जोड़ने के लिए वेबमास्टर,पब्लिशर और विज्ञापन के द्वारा प्रचार करके मैन्युअली लिंक build करना पड़ता है 

3.self created link

सेल्फ क्रिएटेड लिंक आपके वेबसाइट या ब्लॉग के बेकलिंक फोरम ब्लॉग कमेंट सिग्नेचर और ऑप्टीमाइज़्ड एंकर टेक्स्ट से बनता है कुछ सेल्फ क्रिएटेड लिंक black hat seo से भी बनते है. 

off page seo कैसे करे 12 टिप्स और ट्रिक्स 

off page seo करने के लिए सर्च इंजन और वेबसाइट यह ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी पर रीडर की राय पर निर्भर करता है, यह अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंदित जानकारी के बारे में जो अपने ब्लॉग पर लिखा है, और आपकी ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर के रीडर्स के वोट पर होता है. 



off page seo की परिभाषा क्या है best 14 तरीके



1.create a shareable content

shareable कंटेंट,क्वालिटी कंटेंट ही seo का राजा होता है. हमेशा क्वालिटी कंटेंट लिखे जिसे लोग शेयर कर सके यही आपके ब्लॉग में नेचुरल लिंक बनाने का तरीका है, इसलिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट में क्वालिटी, नए नए रिसर्च और अपडेटेड कंटेंट ही लिखे.

2.influencer outreach

यदि आपकी कंटेंट वैल्युएबल और शेयर करने लायक है. तो तुरंत अपने रीडर्स तक पहुचाये अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट उन्हें पसंद आता है तो आपको उसे लिंक मिल सकती है,लेकिन यह जरुर देखे की वह लिंक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से मिलती जुलती है,या नहीं.

3.guest author

आप अपने कंटेंट को दुसरे के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट कर सकते है. ऐसे बहुत से ब्लॉगर है, जो अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए निमंत्रण देते है गेस्ट पोस्ट में उसके ब्लॉग के बारे में लिखना होता है. ये भी हो सकता है अगर आपका कंटेंट का वैल्यू नही है, तो वो आपको पोस्ट डालने से मना भी कर सकता है इसलिए क्वालिटी कंटेंट ही लिखे.

4.social media engagement

सोशल मीडिया इंगेजमेंट ऑफ पेज seo के नजरे से देखा जाए तो ये एक महत्वपूर्ण तरीका है, जो सोशल मीडिया पर लोगों से बात करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट की गुणवत्ता के बारे में बता सकते है.  

5.social book marketing site

सोशल मार्केटिंग साईट आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग को प्रमोट करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करता है यहाँ आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट लिंक के साथ ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज डाल सकते है, इससे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक प्राप्त कर सकते है.

6.forum submission

आपको उन फोरम (वेबसाइट ) के साथ संबन्ध बनाने है,जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट से मिलते जुलते है, यहाँ आपको लोगो के सवालो के जवाब देने की अनुमति देता है,और हाँ यहाँ आप भी सवाल पूछ सकते है बेहतर परिणामो के लिए आप qoura.com का प्रयोग करे ये बहुत ही अच्छा मंच है Q&A के लिए|

7.blog directory submission

यह आपके ब्लॉग के पेज को बेक लिंक बनाने का निर्देशक को जमा करने की अनुमति देता है, आपको एक पोपुलर निर्देशिका चुनना होगा और फिर एक उचित केटेगरी चुनना होगा. 

8.article submission

आप अपने पोस्ट को हाई PR (public relation ) के अनुसार लिख कर निर्देशिका में जमा कर सकते हो,आपको एक अच्छा सा टॉपिक या केटेगरी पर एक अच्छा सा टाइटल देके एक यूनिक और क्वालिटी पोस्ट लिखना होता है. 

9.question & answer

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए प्रश्न और उतर साईटों से भी जुड़ सकते है, प्रश्न और उत्तर वेबसाइट से भी अपनी साईट या ब्लॉग पर ट्राफिक प्राप्त कर सकते है, पॉपुलर प्रश्न और उत्तर साईट में आप उन प्रश्नों के उत्तर दे जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंदित है. 

उन प्रश्नों के सही सही उत्तर ही दे और आपने उत्तर में अपने ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक भी डाले इससे आपके अधिक ट्रैफिक मिल सकती है.

10.video submission

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को video साईटों में भी डाल सकते है, जैसे-youtube वहां आपको एक अच्छा सा विडियो अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में बनाना है उसमे अच्छा सा टाइटल, डिस्क्रिप्शन टैग और एक्सटर्नल लिंक उस विडियो के साथ डालना है, 

इससे आपको यहाँ से backlink प्राप्त हो सकती है क्योंकि विडियो साईटों पर लोगो की रूचि कुछ ज्यादा ही होती है 

11.image submission

इंटरनेट में बहुत सारे इमेज सबमिशन साईट है, जहाँ पर आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट से संबंधित इमेज डाल सकते है इमेज डालने से पहले इमेज का ऑप्टिमाइज़ जरुर करे जैसे इमेज का टाइटल, इमेज से सम्बंदित url, इमेज का डिस्क्रिप्शन और इमेज alt टैग आदि 

12.infographics submission

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में की infographics वेबसाइट पर जिक्र कर सकते है वहां आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग का डाटा, चार्ट, ग्राफ्स डाल सकते है और इसमे अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक जरुर जुड़े 

13.document sharing

इंटरनेट में बहुत से डॉक्यूमेंट शेयरिंग वेबसाइट भी है जहाँ आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से संबंधित डॉक्यूमेंट को दुसरों के साथ शेयर कर सकते है, यहाँ आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में अच्छा सा pdf या ppt बनाना है और हमेशा आकर्षण और ब्लॉग से मिलती जुलती ही pdf और ppt डाले.

14.google my business

आप google my business में भी अकाउंट बना सकते है ये भी off page seo के नजरे से देखा जाए तो बहुत अच्छा होता है google my business में अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है क्युकी यह गूगल का ही प्रोडक्ट है 

यहाँ हमने क्या सीखा 

मैंने इस लेक के जरिया बताने की कोशिश किया हूँ की सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़  के अंदर off page seo क्या है off page seo की परिभाषा क्या है और ऐसे  best 14 off page seo करने के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताया गया है आशा करता हूँ आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी 

Post a Comment

0 Comments