नमस्कार| दोस्तों आज हम जानेगे की keyword और keyword research की परिभाषा क्या है, यदि आप नए ब्लॉगर है, और नए नए ब्लॉग इंडस्ट्री में नए नए आये हो तो आपको नहीं पता होगा की keyword, keyword density और keyword research क्या है, अक्सर नए ब्लॉगर के मन में ये सवाल उठते है
keyword seo बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है ब्लॉग्गिंग के लिए keyword research की जानकारी होना बहुत जरुरी है इसके बिना गोगले में अपना पोस्ट रैंक कराना बहुत मुश्किल होता है तो आइये आज हम जानते है की keyword और keyword research की परिभाषा क्या है और seo में keyword की किय भूमिका होता है
keyword की परिभाषा क्या है
keyword एक शब्द या शब्दों के समूहों को कहा जाता है, जिसका उपयोग इंटरनेट यूजर डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन बार में सर्च करने के लिए इस्तेमाल करते है, आसान भाषा बोला जाए तो "यूजर द्वारा कंप्यूटर को निर्देश देने वाला शब्द" होता है, seo के नजरे से देखा जाए तो keyword का बहुत महत्व होता है
यदि किसी को इंटरनेट पर ऑनलाइन business शुरु करना है, तो इसके लिए keyword और keyword research की परिभाषा क्या है इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है ताकि keyword सेलेक्ट करने से पहले अच्छी तरह से keyword रिसर्च कर सके|
keyword research की परिभाषा क्या है
keyword research वह प्रकिया है जिसमे आपके द्वारा पॉपुलर keyword पर रिसर्च करते है, जिसे लोगो द्वारा गूगल सर्च इंजन पर ज्यादा खोजा जाता है, keyword रिसर्च इसलिए करते है, ताकि आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन रिजल्ट के पहला स्थान पर आए keyword research seo का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है
keyword और keyword research करते समय आपको तीन बातोँ का ध्यान रखना होता है, जैसे की keyword popularity, keyword diffculty, और search intent.
keyword density की परिभाषा क्या है
keyword density का मतलब होता है, कि एक ब्लॉग पेज में प्रयोग होने वाले keyword की संख्या को keyword density कहते है सर्च इंजन में अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने के लिए keyword density का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है
keyword density निकलने के लिए
keyword density निकलने के लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर लिखे keyword की संख्या और उस पोस्ट पर लिखे कुल शब्दों की संख्या की भाग देना है, और जितना परिणाम आयेगा उसको प्रतिशत में लाने के लिए 100 से गुणा कर के keyword density का प्रतिशत देख सकते है
उदाहरण के लिए मान लेते है आपका ब्लॉग पोस्ट 2000 शब्दों में लिखा गया है, और उसमे यूज़ keyword के संख्या 20 है तो आपका keyword density 1% होगी
अगर आपको seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखना है, तो keyword density पर ध्यान देना होगा keyword density को 3% से नीचे ही रखे
keyword कितने प्रकार के होते है
1. short tail keyword
short tail keyword जैसे की नाम से ही पता चल रहा है, कि ये जो keyword होते है ये दो या तीन शब्दों से कम होते है, short tail keyword की search volume ज्यादा होती है, और कॉम्पीटिशन भी ज्यादा होता है
short tail keyword का प्रयोग तब करते है, जब उस keyword में कॉम्पीटिशन काम रहता है, इसलिए शोर्ट् कीवर्ड का चुनाव seo की नजरे से बहुत मुश्किल है
2. long tail keyword
शोर्ट टेल कीवर्ड की तुलना में इसकी low search volume होती है, लॉन्ग टेल कीवर्ड को आसानी से गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स करा सकते है
3. short term fresh keyword
short term fresh keyword का मतलब होता है, वह keyword जो हल ही घटना में घटी कोई keyword होती है, जिसका मतलब की कुछ नया फिल्म, सॉफ्टवेयर अपडेट, न्यू मोबाइल लॉन्च जैसे कुछ भी हो सकता है
इससे ही बने keyword को fresh keyword कहते है, जो कुछ ही समय में सर्च volume हाई हो जाता है और फिर धीरे धीरे नीचे आने लगता है, resh keyword का प्रयोग आप आर्गेनिक ट्रैफिक के लिए कर सकते है
4. long term evergreen keyword
तब से लेकर दो तीन साल बाद भी उस keyword को लोग गूगल सर्च इंजन पर सर्च करते है, और पढ़ते भी है long term evergreen keyword पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि वो सालो साल चले इसलिए ऐसे पोस्ट को एक साल में अपडेट करते रहना चाहिए इससे उस keyword की रैंकिंग और वैल्यू नहीं घटेगा
5. LSI (latent semantic indexing)
keyword stuffing की परिभाषा क्या है
keyword stuffing से आपके ब्लॉग को नुकशान भी हो सकता है, इससे आपकी रैंकिंग भी नीचे जा सकती है, क्योंकि keyword stuffing black hat seo के अंतर्गत आता है, इसलिए keyword stuffing से बचे और सर्च इंजन में अपनी रैंकिंग को सुधारने के लिए keyword density को फॉलो करे
seo के लिए keyword का क्या महत्व है
जी हाँ,आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए सही keyword का सही तरह से ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि seo में एक keyword की प्रमुख भूमिका होती है, वास्तव में सही keyword का इस्तेमाल करना आपकी seo को बना और विगाड़ दोनों सकती है इसलिए seo के लिए सही keyword का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है
keyword placment क्या है
keyword placment मतलब अपने keyword का सही तरीके से इस्तेमाल करना होता है, keyword को अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर सही तरह से इस्तेमाल कर सके ताकि सर्च इंजन उस keyword को और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स कर सके और साथ ही यूजर आपके वेबसाइट पर आये
जब आप keyword का इस्तेमाल सही तरीके से करते है, तो आप SERPs में आपके द्वारा चुने हुए keyword बेहतर रैंक करता है, सही keyword चुनना और सही जगह keyword का प्लेसमेंट करना seo के नजरों से बहुत महत्व होता है, यह आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर लोगो द्वारा query keyword से लाने में मदद करता है और इससे आपकी ट्राफिक भी बढ़ेगी
keyword इस्तेमाल करने का सही जगह क्या है
- 1.ब्लॉग पोस्ट टाइटल
- 2.परमा लिंक
- 3.सर्च डिस्क्रिप्शन
- 4.पहला और अंतिम पैराग्राफ
- 5.H2 और H3 हैडिंग
- 6.इमेज ALT टेक्स्ट और टाइटल टेक्स्ट
आज हमने इस पोस्ट में बताया है, की keyword और keyword research की परिभाषा क्या है, और seo में keyword की क्या महत्व है, उमीद करता हूँ keyword के बारे में सारी जानकारी आपको मिल गई होगी अगर कोई सवाल है, तो हमारे ईमेल में contect कर सकते है.
0 Comments