आप ने इंटरनेट तो चलाया ही होगा कभी न कभी,इंटरनेट में हमे बहुत से जानकारी मिलती है, वो भी कुछ सेकंड में आपको पता है ये कैसे होता है कहाँ से आता है, ये इतनी जल्दी हम तक जानकारी कैसे पहुचता है
इन सब में www का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे आज हमे सारी जानकारी मिलती है, चाहे फोटो हो या विडियो सब हम तक चुटकियो में पहुच जाती है, ये सारी जानकारी हम तक www के द्वारा आता है, तो आइये जाने वर्ल्ड वाइड वेब (www) की परिभाषा क्या है, और ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिंदी में
वर्ल्ड वाइड वेब (www) की परिभाषा क्या है
वर्ल्ड वाइड वेब (www) की परिभाषा क्या है, world wide web को web सर्वर भी कहा जाता है, जहाँ वेबसाइट और web पेज web सर्वर में जमा होता है, जहाँ से हम तक इंटरनेट के माध्यम से हम तक पहुचाया जाता है, इन वेबसाइट और web पेज में फोटो लेखन गाना और विडियो आदि होते है, जो इंटरनेट की मदद से लोगो के कंप्यूटर और मोबाइल पर देखते है
इंटरनेट का इस्तेमाल कर के आप दुनिया के किसी भी कोने से इन वेबसाइट को देख सकते है, ऐसा इस लिए होता है क्युकी www इंटरनेट के साथ मिल कर ये सारी जानकारी हमारे कंप्यूटर तक पहुचता है, और हम इसे कंप्यूटर में देखते है
web एक web पेज का समूह से निर्माण होता है, जो html के रूप में रहता है,और यह hypertext या hyperlink नामक लिंक से जुड़ा होता है, जो http या https के द्वारा चलाया जाता है, यह एक इलेक्ट्रॉनिक लिंक होता है, जो यूजर को जल्दी इनफार्मेशन पहुचने में मदद करता है, hypertext से किसी शब्द या sentence से जुड़े अन्य जानकारी वाले web पेज तक पहुचने में मदद करता है
हर web पेज को एक नाम और पता दिया जाता है, जिसे url कहते है, ऐसे ही अनेक web पेज है, जैसे www.google .com ,www.facebook.com और ऐसे विशेष web पेज को वेबसाइट कहते है, www बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक किताब की तरह है, जहाँ पर बहुत सारी जानकारी दुनिया के अलग अलग सर्वर में रखा जाता है
छोटे वेबसाइट अपने web पेज को एक ही सर्वर में रखते है, लेकिन बड़े बड़े वेबसाइट जैसे गूगल फेसबुक और अमेज़न इनकी अपनी सर्वर अलग अलग देशो मे रखते है, ताकि जो लोग वेबसाइट से इनफार्मेशन लेना चाहे तो उसे जल्दी और तेज़ी से मिल सके
इसलिए सर्विस प्रोवाइडर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करते है, ताकि इंटरनेट से जानकारी आदान प्रदान हो सके www एक किताब की तरह होती है,जहाँ एक web पेज से दुसरे web पेज पर जाते है, जैसे एक किताब में होता है, लेकिन www में एक web पेज से दुसरे web पेज में जाने के लिए hypertext लिंक का उपयोग होता है
web पेज तक जाने के लिए हमे एक ब्राउज़र की जरुरत पड़ती है जो कंप्यूटर या मोबाइल में होती है
वर्ल्ड वाइड वेब (www) की परिभाषा क्या है और इतिहास क्या है
वर्ल्ड वाइड वेब की खोज सन 1989 में ब्रिटिश वैज्ञानिक द्वारा किया गया था जिसका नाम tim berners lee था इसके खोज के पीछे मुख्य उदेश्य यह था की वो अपनी खोज और अविष्कार को दुनिया के अन्य वैज्ञानिक से जरुरी जानकारी का आदान प्रदान कर सके और अपनी अविष्कार और प्रयोग का परिणाम दे सके
tim berners lee जहाँ काम करते थे वहां 100 देशो के 1 हजार से भी अधिक वैज्ञानिको का समूह था जिस जगह में वह रहते थे उस जगह का नाम CERN था CERN में वैज्ञानिक कुछ ही समय के लिए आते थे और बाकि समय वे अपने कॉलेज और घर में रहते थे
यही वजह की tim berners lee को www की खोज करनी पड़ी ताकि वे आपस में एक दुसरे से जुड़े रहे और जानकारी का आदान प्रदान कर सके उस समय इंटरनेट और hypertext तो थे लेकिन उसको एक web पेज से दुसरे web पेज में जाने के लिए कोई लिंक नहीं था
इसलिए tim berners lee ने तीन टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दिया ताकि कंप्यूटर को समझने में आसानी हो वो तीन टेक्नोलॉजी है HTML ,URL ,और HTTP. www की खोज के पीछे कंप्यूटर से सुचना का आदान प्रदान करने में आसानी हो और लोगो को अच्छी तरह समझ आये
वर्ल्ड वाइड वेब (www) काम कैसे करता है
हमने ऊपर ये तो जान लिया की www क्या है, www web पेज का भण्डार है, जहाँ पर बहुत सारी web पेज है, तो आइये जाने ये काम कैसे करता है, web मूल रूप से क्लाइंट सर्वर के जैसे काम करता है
जैसे कोई यूजर कुछ जानकारी web ब्राउज़र से लेता है, तो web सर्वर वह जानकारी उस यूजर के कंप्यूटर पर दिखता है ये सारा काम web ब्राउज़र द्वारा किया जाता है, web ब्राउज़र पर जो जानकारी मंगाया जाता है, वह सर्वर से मिल जाता है web सर्वर में web पेज का भण्डार है, जो कंप्यूटर में मौजूद ब्राउज़र में सारी जानकारी दिखता है
सारी web पेज और वेबसाइट एक web सर्वर या डाटा सेंटर में राखी जाती है, जहाँ से हम तक सारी जानकारी आती है ये web पेज या वेबसाइट को एक सर्वर में स्टोर किया जाता है कुछ वेबसाइट के अपने स्टोर होते है, और कुछ web पेज किराये के स्टोर में रहता है, और इस किराये के स्टोर के लिए वेबसाइट मालिक को पैसे देने होते है
web ब्राउज़र को खोलते ही जब आप एड्रेस बार में कुछ सर्च करते है, तो www अपना काम करना शुरु कर देता है web सर्वर से जानकारी लाने में तीन टेक्नोलॉजी का बहुत योगदान रहता है, HTML (hypertext MARKUP LANGUAGE) HTTP (hypertext TRANSFER PROTOCOL) और web ब्राउज़र.
html की परिभाषा क्या है
HTML का पूरा नाम HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE है, यह TAGS का इस्तेमाल करके web पेज बनाता है, वह टैग इस प्रकार है जैसे फोटो टेबल हैडिंग और बहुत कुछ होते है, जब कोई web ब्राउज़र खोलता है, तो उसे ये सारी TAGS नहीं दिखाई देती है, बल्कि उसमे मौजूद जानकारी और डाटा को ही दिखता है, आसान भाषा में कहा जाये तो HTML का उपयोग web ब्राउज़र की मदद से जानकारी देना है
web ब्राउज़र की परिभाषा क्या है
web ब्राउज़र एक ऐसा ब्राउज़र है जिसे ऐसा प्रोग्राम किया गया है, की वह अपना फोटो डाटा टेक्स्ट आदि को आपके कंप्यूटर पर दिखा सके यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो www में मोजूद डाटा को hyperlink के लिंक पर क्लिक करने के लिए अनुमाती देता है, जैसे ही आप कंप्यूटर या मोबाइल के किसी ब्राउज़र पर क्लिक करते है, तो आप तुरंत www से जुड़ जाते है, यहाँ पर आप कुछ भी खोज सकते है, जैसे गूगल फेसबुक. web ब्राउज़र के उदहारण है, GOOGLE CHROME, MOZILLA FIREFOX, INTERNET EXPLORER आदि
HTTP की परिभाषा क्या है
HTTP का पूरा नाम HYPERTEXT TRANSFER PROTOCOL है, यह एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल है, जो www को अच्छे से काम करने में मदद करता है, यह क्लाइंट सर्वर जैसे काम करता है, क्लाइंट एक web ब्राउज़र है, जो वेबसाइट और web पेज को होस्ट करता है, उसके साथ जुड़े रहता है
यह प्रोटोकॉल सुनिचित करता है, की यूजर क्या सर्च कर रहे है, और क्या जानकारी web सर्वर से लेनी है,और web ब्राउज़र को क्या जानकारी देनी है यहाँ प्रोटोकॉल का काम होता है, जब कोई ब्राउज़र के URL में कुछ लिखता है, तो web सर्वर में http द्वारा एक कमांड भेजा जाता है, उस यूजर को क्या जानकारी चाइये उस web पेज को कंप्यूटर पर दिखता है
जब किसी ब्राउज़र में वेबसाइट खोलते है, तो वह web सर्वर से जुड़ा होता है, ब्राउज़र HTTP के माध्यम से सर्वर से जुड़ा होता है, और हम जो भी जानकारी भेजते है, वह सर्वर के साथ मिल कर ip एड्रेस तक पहुचाया जाता है, सर्वर ब्राउज़र के द्व्रारा अनुरोध जानकारी लेता है, और यूजर को देता है, इस प्रकार web ब्राउज़र द्वारा सर्वर से जानकारी मिलता है
आज हमने वर्ल्ड वाइड वेब (www) की परिभाषा क्या है, जाना और ये कैसे काम करता है, साथ ही www की इतिहास को भी जाना,www की पूरी जानकारी शायद आपको मिल गई होगी आशा करते है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी
0 Comments