इंटरनेट पर बहुत सारे डाटा है, बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग है, जहाँ पर बहुत कम्पटीशन है, ऐसे में इंटरनेट में अपना ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल है, खास कर नए ब्लॉगर जो नए नए ब्लॉग स्टार्ट करते है,
वे ब्लॉग बना लेते है, अच्छी से ब्लॉग भी डिजाईन कर लेते है, लेकिन ब्लॉग को seo करना भूल जाते है, नए ब्लॉगर को पता भी नहीं होता है की seo क्या है, तो चलिए आज हम बात करते है, seo की परिभाषा क्या है इसके प्रकार बताइए हिंदी में जानते है
seo की परिभाषा क्या है इसके प्रकार बताइए
SEO का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(search engine optimization) होता है, यह ब्लॉग या वेबसाइट का गूगल सर्च इंजन में first पेज में रैंक काराने में मदद करता है, अगर आप अच्छी तरह से seo करते है तो आपको पैसे नहीं देने होगे
मेरा मतलब आप अच्छी तरह से seo करते है, तो आपको विज्ञापन के द्वारा आपको अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवाने की जरुरत नहीं पड़ती है, इसलिए seo क्या जाता है, ताकि आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन के first पेज में इंडेक्स हो और लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट की विजिट करे और आपको ट्रैफिक भर भर के आये
seo मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है
- on page seo
- off page seo
on page seo की परिभाषा क्या है
on page seo का मतलब होता है, की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पोस्ट को अच्छी तरह से लिखना होता है, जैसे की टाइटल h1,h2,h3,h4, heading subheading लिखना होता है, साथ ही meta टैग डिस्क्रिप्शन, content, और grammer का भी ध्यान देना होता है
सबसे बड़ी बात keyword का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना होता है, आप दो तीन keyword भी ले सकते है प्राइमरी keyword और सेकेंडरी keyword इन दोनों को ब्लॉग पोस्ट में अच्छी तरह से लिखना होता है, कुल मिला कर इसी को on page seo कहते है
off page seo की परिभाषा क्या है
off page seo का मतलब होता है, की जब आप अपना ब्लॉग पोस्ट पूरी तरह से on page seo करने के बाद off page seo की बारी आती है, off page seo के अंदर आपको अपना ब्लॉग पोस्ट को प्रमोशन करना होता है जैसे की आप अपना ब्लॉग को सोशल मीडिया साईट में शेयर कर सकते है
यह फिर backlink बना सकते है यह फेसबुक में पेज बना सक्कते है, इंस्ताग्राम पेज बना सकते है इससे आपको आपके ब्लॉग पोस्ट पर visiter लाने में मदद मिलेगी जिसे आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में मदद मिलेगी इससे आपके ब्लॉग में अच्छी खासी ट्राफिक आना शुरु हो जायेगा
seo करने के टिप्स और ट्रिक्स हिंदी में
- अपने ब्लॉग को गूगल फ्रेंडली seo करना होगा
- अपने ब्लॉग को सर्च इंजन से लिंक करे
- अपने ब्लॉग का साइट मैप बनाये
- आपको अपने गूगल प्लस में अकाउंट खोलना होगा और अपना फोटो के साथ
- आपको robots.text भी डालने होंगे
- अपने ब्लॉग पर डेली एक दो दिन के अंतराल में पोस्ट डालने होंगे
- आपको कॉपी पेस्ट तो बिलकुल नहीं करना है
- अपने ब्लॉग में कुछ नया लिखने का कोशिस कीजिये
- अपने ब्लॉग के टेम्पलेट में seo widgets जोड़े
- अपने ब्लॉग के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये
- अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पेज बनाये और ब्लॉग से लिंक करे
- अपने इमेज को ऑप्टिमाइजेशन कर के डाले
- अपने ब्लॉग पर कमेंट करने बोले
- लोगो अपने ब्लॉग के बारे में अलेक्सा पर रिव्यु लिखने बोले
- अपने ब्लॉग पर पोर्न इमेज ना डाले
- अपने ब्लॉग पोस्ट को सरल और आसान शब्दो में लिखे ताकि लोगो को समझ आये
backlink क्या है
backlink का मतलब क्या होता है backlink का मतलब एक ऐसा लिंक जिसके जरिये एक ब्लॉग से दुसरे ब्लॉग में जाना होता है, जैसे मान लीजिये की आपका अपना ब्लॉग का लिंक किसी दुसरे ब्लॉग में दिए हो तो आपको यहाँ एक बेक लिंक मिल गया है, इसे ही backlink कहते है
इसका सीधा मतलब यह निकलता है, कि आप दो ब्लॉग को लिंक कर रहे हो इससे फायदा आपको यह होगा कि वहां जो visiter आ रहे है, वे भी आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे इससे आपकी ब्लॉग की रैंकिंग में असर पड़ेगा साथ ही आपका ट्राफिक में भी बढोतरी आयेगी
इस पोस्ट के जरिये हमने आपको बताने की कोशिश की seo क्या है ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट में seo का क्या महत्व है और इसके प्रकार बताइए के बारे में जानकारी देने का कोशिश किया हूँ मैं आशा करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट seo की परिभाषा क्या है इसके प्रकार बताइए आपके लिए लाभकारी रहा होगा
0 Comments