on page seo की परिभाषा क्या है और कैसे करे

आज के युग में इंटरनेट में अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक कराना कितना मुश्किल है इंटरनेट में ब्लोग्गेरो की संख्या इतनी बढ़ गई है जिसके कारण कॉम्पीटिशन भी बढ़ गया अभी के युग में ब्लॉग को रैंक करना बहुत मुश्किल है 

अगर आपको अच्छे से ON PAGE SEO करना नहीं आता है तो आपको अपना ब्लॉग पोस्ट को रैंक ही नहीं करा पाओगे तो आइये आपको  on page seo की परिभाषा क्या है और कैसे करे  की पूरी जानकारी हिंदी में जानते है 

ON PAGE SEOकी परिभाषा क्या है 



on page seo की परिभाषा क्या है और कैसे करे


ON PAGE SEO से यह मतलब है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन या कोई कोई और सर्च इंजन में रैंक करने के लिए ब्लॉग के अंदर किया जाने वाला SEO, ON PAGE SEO कहलाता है 

यह सारी उपाय HTML कोड से सम्बंदित है जैसे टैग मेटा टैग कीवर्ड कीवर्ड डेनसिटी टेक्निकल सेटअप  और वेबसाइट की स्पीड ये सारी चीज़े ON PAGE SEO से जुडी होती है 

on page seo क्या है ,ON PAGE SEO में आप उन चीजों को कण्ट्रोल कर सकते हो जो आप स्वम कर सकते हो जैसे वेबसाइट लेआउट मेटा टैग  डिस्क्रिप्शन क्वालिटी ऑफ़ कंटेंट आदि को अप खुद कर सकते हो और सुधार भी सकते हो जो आपके हाथ में होता है अगर ON PAGE SEO में प्रॉब्लम होगी तो आप खुद देख सकते है 

ऐसे ही कुछ ON PAGE SEO के टिप्स है जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने मदद करेगी 


on page seo की परिभाषा क्या है और कैसे करे कुछ टिप्स और ट्रिक्स   


on page seo की परिभाषा क्या है और कैसे करे


1.KEYWORD IN TITTLE  

टाइटल टैग आपके यूजर और सर्च इंजन को बताता है कि आपका पोस्ट किसके बारे में है टाइटल से ही पता चलता है कि आपका पोस्ट किस टॉपिक पर लिखा गया है 


इसलिए टाइटल में आपको अपना प्रमुख KEYWORD का इस्तेमाल करना चाहिये इससे ब्लॉग रैंक में सुधार होगा 

2.META DESCRIPTION 

यहाँ आपको एक मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना है जो 160 शब्दों का होता है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के ठीक नीचे दिखता है इसमे भी आपको अपना प्रमुख कीवर्ड को लिखना है इसे अच्छे से और आसन शब्दों में लिखे ताकि लोगो को समझ आये और यूजर आपके ब्लॉग के लिंक पर क्लिक करे 

3.KEYWORD IN THE h1 TAG 

h1 टैग भी बहुत जरुरी होता है आपके पोस्ट को अच्छा बनाने और SEO फ्रेंडली बनाने के लिए h1 टैग में भी आपको अपना प्रमुख KEYWORD का इस्तेमाल करना है इससे रैंकिंग में सुधार होगा 

4.MOBILE FRIENDLY 

आपको अपना ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना होगा क्युकी आज कल ज्यादातर लोग मोबाइल का ही इस्तेमाल करते है इसलिए ज्यादा ट्राफिक आपको मोबाइल से ही आयेगा इसलिए ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाये 

5.THE LENGTH OF THE PAGE 

आज के युग में थोड़ी बहुत जानकारी से संतुष्ट नहीं होते है लोगो को पूरी जानकारी की जरुरत होती है इसलिए गूगल भी जिस पेज की लेंग्थ ज्यादा होती है उसे ही रैंक करती है और फर्स्ट पेज पर दिखाती है क्युकी की उस पेज में रीडर को सारी जानकारी मिल जायेगी 

6.IMAGE OPTIMIZATION 

पोस्ट के साथ इमेज को भी ऑप्टिमाइजेशन करे इमेज में ऑल्ट (ALT ) टेक्स्ट ,कैप्शन और इमेज का नाम जो आपका कीवर्ड है उसका इस्तेमाल करे 

7.CONTENT UPDATE 

सर्च इंजन हमेशा नये नये पोस्ट को ही वैल्यू देता है इसलिए हमेशा पोस्ट डालते रहे अगर पोस्ट नहीं डाल रहे हो तो पुराने को ही अपडेट करते रहे 

8.OUTBOUND LINK 

आप आउटबाउंड लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते है अगर अधिक जानकारी देना चाहते है इससे रीडर को ज्यादा जानकारी मिलेगी इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की वैल्यू बढेगी साथ में रैंकिंग भी सुधार होगा लेकिन ज्यादा आउट बाउंड का इस्तेमाल न करे 

9.INTERLINK 

आप अपने पोस्ट को इंटर कनेक्ट करके लिंक कर सकते है ताकि आपके जिस पोस्ट में ट्रैफिक आ रहा है वहां से दुसरे में जिस पोस्ट में ट्रैफिक नहीं आ रहे है उसको आप लिंक कर के ट्रैफिक ला सकते है 

10.KEYWORD IN URL 

URL में भी आपको अपना कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि सर्च इंजन को पता चले 

11.SITEMAP 

आपको अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का एक साईटमैप भी बना सकते है यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के सारी पोस्ट को इंडेक्स करने में मदद करता है यह भी SEO का हिस्सा होता है 

12.GOOGLE SEARCH CONSOLE 

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर टूल्स में सबमिट करे यह आपको SEO करने के लिए महत्वपूर्ण डाटा प्रदान करता है 

13.CANONICAL TAG 

अगर आप अपना कोई पोस्ट को किसी दुसरे अपने ब्लॉग में कॉपी पेस्ट करते है तो आपको डुप्लीकेट कंटेंट का प्रॉब्लम आ सकता है इससे गूगल आपके पोस्ट को गूगल इंडेक्स से हटा सकती है इससे बचने के लिए आप कैनोनिकल लिंक का इस्तेमाल कर सकते है इस का गलत उपयोग न करे 

14.CONTENT OF PAGE 

आपको अपने पेज में पोस्ट को अच्छी तरह से डिजाईन करना चाहिए साथ ही अच्छी क्वालिटी और नया होना चाहिए आप जो कीवर्ड को टाइटल में लिखे हो वह कीवर्ड से संबंधित पोस्ट लिखा होना चाहिए 

15.LINKABLE CONTENT 

आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छी लिंक बनाना चाहिए जो दुसरो को आकर्षित करे 

16.CONTENT FORMATE 

आपको अपना पोस्ट लिखते समय कुछ बातोँ को ध्यान देना चाहिए जैसे -पोस्ट के महत्वपूर्ण हिस्सा को बोल्ड करना चाहिए साथ ही इटैलिक,और अंडरलाइन, का भी उपयोग करे अपने शब्दों को ज्यादा बड़ा या छोटा न रखे 

17.URL OPTIMIZATION 

अपने यूआरएल को भी ऑप्टिमाइजेशन करे ज्यादा लम्बा यूआरएल ना बनाए और यूआरएल में भी कीवर्ड का इस्तेमाल करे और उसके बीच में ह्य्फेंस (-) का उपयोग करे 

18.PAGE LOADING SPEED 

आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पेज लोडिंग स्पीड में भी ध्यान देना चाहिए इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर असर पड़ सकता है इससे आपकी रैंकिंग घट सकती है 

19.EXTERNAL LINKING 

आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को एक्सटर्नल लिंक के मदद से आप हाई क्वालिटी वेबसाइट को लिंक दे सकते है जिसे SEO करने में आसानी होगी इससे रीडर का भरोसा बने रहता है 

आज हमने क्या सीखा 

हमने यहाँ जाना की ON PAGE SEO की परिभाषा क्या है और कैसे करे seo करने के टिप्स और ट्रिक्स  हिंदी में  आसन भाषा में जाना की on पेज seo कैसे करते है पूरी जानकारी डिटेल में दिया गया है आशा करते है ये जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी 


Post a Comment

0 Comments