इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया

दोस्तों जैसे की आप लोग जानते होंगे की इंटरनेट हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है, इंटरनेट एक ऐसा शब्द हैं, जिससे लगभग सभी लोग जानते होंगे. इंटरनेट के बिना अभी के न्यू जनरेशन में  जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते है. 

इंटरनेट का इस्तेमाल दिनभर बढ़ता ही जा रहा है, इसको देखते हुए अज आप लोगो को इंटरनेट के बारे में कुछ जानकारी बताते है,  तो आइये जानते इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया पूरी जानकारी हिंदी में आपको इस लेख में मिल जायेगी 

इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया 

इंटरनेट एक प्रकार का इंटर कनेक्नेट नेटवर्क है, यह बहुत बड़ा है, जो कई अन्य छोटे-छोटे नेटवर्क्स से मिलकर बना हुआ है,  इसी लिए इसे नेटवर्कों का नेटवर्क कहा जाता हैं, यह पूरी दुनिया के लाखों कम्प्यूटर्स इससे जुड़े हुए हैं। 


इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया


इंटरनेट से जोड़ने के लिए कंप्यूटर को IP एड्रेस की जरुरत पड़ती है, IP एड्रेस कंप्यूटर का एड्रेस होता है जो एक गणितीय संख्या होते है, जैसे (104.156.186.333) होते है, IP एड्रेस को डोमेन नाम सर्वर एक नाम देता है, जिसे डोमेन या सब डोमेन कहते है, 

किसी भी नेटवर्क को बनाने के लिए दो चीजों की जरुरत होती है, हार्डवेयर और प्रोटोकॉल। कंप्यूटर, सर्वर, माउस, इत्यादि हार्डवेयर हैं, प्रोटोकॉल नियमों के समूह को कहते हैं, 

इसका काम होता है, डाटा को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने के लिए रास्ते बनाना होता है, साथ ही सभी डिवाइस को पहचान देना, डाटा को उपयोगकर्ता के लिए  समझने लायक बनाना होता है, तो आइये जानते है इंटरनेट किसने कब और कैसे बनाया हिंदी में पूरी डिटेल में जानते है 


इंटरनेट का इतिहास, किसने कब और कैसे बनाया 

इंटरनेट का अविष्कार सन 1969 में अमेरिका देश द्वारा किया गया था यह इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा UCLA और स्टैनफोर्ड अनुसंधान सस्थान के कंप्यूटरों का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संग्रचना की गई थी इंटरनेट पर सूचना को आदान प्रदान करने के लिए जिस नियम का उपयोग होता है, उसे ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल या इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते है 

इस नेटवर्क को बाद में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट इन एजेंसी ने 1980 में लॉन्च किया सन 1980 में ही बिल गेट्स का IBM के साथ कंप्यूटर पर एक माइक्रो सॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने की बात हुए 

इसके बाद इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए एप्पल ने सन 1984 में पहली बार फोल्डर ड्राप डाउन मेनू का प्रयोग कर के एक आधुनिक कंप्यूटर को लॉन्च किय था 

सन, 1989 में टिम बेर्नेर ली ने इंटरनेट को आसान बनाने के लिए WEB पेज और लिंक का उपयोग कर के WWW को बनाया था 

इंटरनेट किसने कब और कैसे बनाया 

आज इंटरनेट इतना जरूरी हो गया है, की यदि एक मिनट इंटरनेट बंद हो जाये तो लाखो करोड़ो का कारोबार में नुकसान हो जायेगा आज बहुत कुछ इंटरनेट के ऊपर  निर्भर हो गया है 

वैसे तो इंटरनेट एक इनफार्मेशन लेने की टेक्नोलॉजी है जिससे हम बहुत सी जानकारी लेते है, और लोगो को जानकारी देते है, क्योकि इंटरनेट ज्ञान का भंडार है दुनिया  भर के लाखो करोडो लोग कंप्यूटरो से जुड़े होते है, जिस से लोगो को आपस में जोड़े रखता है, इंटरनेट से आज दुनिया भर में बहुत सा डाटा का आदान प्रदान किये जाते  है.

इंटरनेट इंटरनेशनल लेवल के ऊपर काम करता है, जिससे दुनियाभर के करोडो यूजर को एक साथ जोड़े रखता है, वर्ल्ड वाइड वेब को इंटरनेट के लिए सबसे जरूरी साधन माना जाता है, क्योकि इसके बिना इंटरनेट का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है यदि इंटरनेट से कोई जानकारी लेनी है, तो वर्ल्ड वाइड वेब (www)की जरूत तो होगी 

इंटरनेट के अंदर प्रवेश करने के लिए वेब ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है, वेब ब्राउज़र के बिना इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर है इसी सॉफ्टवेयर से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है 

इंटरनेट कैसे काम करता है 

अगर आप से पुछा जाये की आप अपने मोबाइल में इंटरनेट कैसे चलाते है, तो आपका जवाब होगा टावर से या फिर सेटलाइट से  लेकिन आपके अनुसार तो यह सही है लेकिन यह बिलकुल गलत है, आप नहीं जानते हो तो आइये आपको बताते है 

आपको जानकार हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में 99 प्रतिशत इंटरनेट केबल  तार के माध्यम से चलती है, और दुनिया के सभी देशों को उसी तार के माध्यम से जोड़ा गया है, जिसे सबमरीन केबल भी कहते है

ऑप्टिकल फाइबर भी कहते है, इस तार की मदद से सभी देशों के समुद्र के किनारे बसे  महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा गया है, यह तार बिछाने के काम एक बड़ी कंपनी को दिया जाता है, जिसे टियर 1 कंपनी कहते है 


इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया


हमारे कंप्यूटर को जोड़ने के लिए IP एड्रेस की जरुरत पड़ती है, जिसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहते है, इस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कंप्यूटर में जोड़ा जाता है, जिससे हमारी इंटरनेट चलती है  

जिसे टियर 2 कंपनी कहते है, इस तरह इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा हम तक इंटरनेट पहुचता है, जैसे जिओ एयरटेल ये कंपनी हमे इंटरनेट सर्विस देती है 

IP एड्रेस की परिभाषा 


इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया

IP एड्रेस मतलब इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस होता है, जो  सभी कंप्यूटर या मोबाइल में होता है, यह एक यूनिक नंबर  होता है, इसे  एक डॉट से अलग किय जाता है, IP एड्रेस दो तरह के होते है 

  1. IPV4
  2. IPV6

इंटरनेट से क्या लाभ है

आजकल के लोगों की पूरी जिंदगी और उनके कार्य जो इसपर निर्भर करते हैं, इसकी विशेषताएं कई हैं, लाभ भी क्योंकि इसके जरिए हर कोई कई तरह के काम करना पसंद करता है, इंटरनेट ने ही बहुत से घरो सम्बल रखा है, ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बना है 

इसी के जरिए लोगों ने लॉकडाउन और कोरोना जैसी समस्या को दूर करने का सहारा बना दिया था। आजकल हर घर में हर किसी के फोन में आपको इंटरनेट  उपलब्ध होगा। जिसे आप कही भी इस्तेमाल किये होंगे तो आज आपको इंटरनेट से क्या लाभ है जानते है  


इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया


a.) यह हमारे मनोरंजन का सबसे अच्छा माध्यम है, इसके माध्यम से गाना, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी शुल्क के देख सकते है

b.) बिजली ,पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान  भी इंटरनेट की मदद से आसानी से घर बैठे बैठे कर सकते है 
 
c.) इंटरनेट के सहायता से रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग,ऑनलाइन पढ़ाई,ऑनलाइन  बैंकिंग, नौकरी खोजना, इत्यादि सुविधाए भी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कर सकते है 

d.) इंटरनेट में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से हम नए दोस्त बना सकते हैजिनसे हमे  काफी कुछ सीखने को मिल सकता है 

e.) इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन  कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही पढ़ क परीक्षा दे सकता है।
  
f.) इंटरनेट पर आप कुकिंग सीखने भी सिख सकते है, वो भी फ्री में इंटरनेट में बहुत से विडियो है जिसे देख कर अप कुकिंग भी सिख सकते है 

g.) इंटरनेट से आप ऑनलाइन शूपिंग कर सकते है 

इंटरनेट के नुकसान क्या है

हर वो चीज़ जो इंसानों ने बनाया है, उसमे कुछ लाभ है तो कुछ हानि ऐसे आपको इसके हानि के बारे में बताते है की इंटरनेट के कुछ नुकसान क्या है, इंटरनेट इस्तेमाल करने से क्या क्या नुकसान हो सकता है, आपको तो चलिए जानते है


इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया

a.) इंटरनेट  पर  व्यक्तिगत जानकारी की चोरी होना जैसे--क्रेडिट कार्ड नम्बर, बैंक कार्ड नम्बर, इत्यादि 

b.) आजकल इंटरनेट का उपयोग  सुरक्षा व्यवस्था को भेदने के लिए भी  किया जाने लगा है 

c.) इंटरनेट से आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि आपका नाम,पता,और फ़ोन नंबर का गलत उपयोग होने का खतरा भी बना रहता है। 
 
d.) आजकल इंटरनेट से  पर्सनल फाइलें चोरी भी होने लगी है। 

e.) जादा देर तक इंटरनेट प्रयोग करने से या कंप्यूटर के सामने बैठने से कई बीमारीयों बनती है 
  
f.) इंटरनेट के वजह से लग अज कल साइबर क्राइम जैसे घटना को अंजाम देते है वो भी दुनिया के कोई भी कोना  में बैठे बैठे 

g.) जो व्यक्ति एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है, उसको इसकी आदत हो जाती है और फिर इंटरनेट के बिना एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल लगने लगता है। 
 
h.) इंटरनेट पर पोरोनोग्रफी साईट पर अत्यधिक मात्रा में अश्लील सामग्री है, जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक बच्चो पर और युवा पीढ़ी पर पड़ा रहा  है। 

i.) इंटरनेट पर सोशल साइट्स का उपयोग से दूरियों बढने लगी है 

हमने आज क्या सीखा 

आज हमने इंटरनेट परिभाषा, इंटरनेट किसने, कब और कैसे बनाया  और इंटरनेट से क्या लाभ है, और इंटरनेट के नुकसान क्या है, इंटरनेट कैसे काम करता है  पूरी जानकारी हिंदी में आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ आशा है आपको यह लेक पसंद आया होगा 

Post a Comment

0 Comments