दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की गूगल से पैसे कमाने का तरीका? देश के कई लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानते होंगे,लोगों के पास ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएँगे की आप गूगल का उपयोग करके पैसे कैसे कमा सकते है?
गूगल के पास कई सेवाएं हैं जिनका उपयोग करके आप घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है बहुत से लोगो को गूगल के उन तरीको के बारे में नहीं पता है जिससे आप थोड़ी बहुत पैसा कमा सकते है वो भी दिन के दो तीन घंटे काम करके थोड़ा बहुत पैसा कमा सकें
यहाँ आपको गूगल से पैसे कमाने का 10 तरीको के बताया है। गूगल आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है। यही कारण है कि लोग गूगल को बहुत अधिक भरोसा करते हैं।
दोस्तों हम सुझाव नहीं देंगे कि आप किसी भी तरह से गलत तरीके से पैसे कमाओ | लेकिन आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, और आपके पास इसके लिए कंप्यूटर नहीं है तो आप यह काम अपने मोबाइल से कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है गूगल से पैसे कमाने का तरीका। सबसे पहले तो ये जाने की गूगल क्या है?
![]() |
गूगल क्या है? गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है |
दोस्तों क्या आप जानते हो गूगल किस देश की कंपनी है यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसकी गतिविधियां पूरी दुनिया भर में फैली हुई हैं। गूगल मुख्यालय का नाम Googlepex है, जो Googlepex, 1600 एम्फीथिएटर पीकेवी, माउंटेन व्यू, सीए 94043, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है
गूगल का आविष्कारक सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज है, जिन्होंने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था। पहले, गूगल का नाम "googol" था लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक के कारण, उसका नाम बाद में Google कर दिया गया
GOOGLE का फुल form है
G-Global
O-Organization of
O-Oriented
G-Group
L-Language of
E-Earth
गूगल का आधिकारिक रूप से कोई पूर्ण रूप नहीं है। यह शब्द "googol" द्वारा लिया गया है जिसका अर्थ है एक बड़ी संख्या। शब्द "googol" एक संख्या का प्रतिनिधित्व करता है
गूगल से पैसे कमाने का 10 तरीका
गूगल से पैसे कमाने के ऐसे तो अनेको तरीका है ऐसे कुछ 10 तरीको के बारे में बतओगा जो आपके लिए बहुत आसान और सेफ है इंटरनेट में ऐसे तो बहुत से वेबसाइट है जो आपको कुछ काम के बदले थोड़े बहुत पैसे देते है
लेकिन यहाँ जो आज मैंने जिसके बारे में बतओगा वो कंपनी है
गूगल, गूगल बहुत ही बड़ी कंपनी है और बहुत से प्रोडक्ट है जो मार्किट में चल रहे है आज हम उन्ही प्रोडक्ट के बारे में बात करंगे की आप गूगल का प्रोडक्ट को यूज़ करके अप पैसे कैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है की गूगल से पैसे कमाने का तरीका जाने के लिए आपको पूरा पोस्ट पढना होगा
1.blogger.com से पैसे कमाए
गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये? अगर आपका ब्लॉग पर अच्छा लेक लिखते है तो blogger.com पर ब्लॉग लिख सकते है वो भी फ्री में फिर गूगल आपको एसईओ के माध्यम से बहुत सारी ट्रैफिक भेज सकता है। लेकिन इससे पहले आपका ब्लॉक को अच्छी तरह से एसईओ करना होगा
SEO एक ऐसा माध्यम है जिसे आप अपने ब्लॉग पर सही तरीके से इस्तेमाल करोगे तो यकीन मानिए आपका पोस्ट गूगल के पहले पेज पर रैंक करेगा
Seo optimized करने का और एक वजह यह भी है की गूगल को अच्छी तरह समझ में आ जाएगा कि आपके ब्लॉग एवं ब्लॉक पोस्ट पर लिखा हुआ लेक किस टॉपिक पर लिखा हुआ है
ताकि जो यूजर सर्च करेगा वह यूजर्स जो ढूंढ रहा है उससे मिल जाए.इस लिए seo जरुरी है उसके बाद SEO का यूज करके गूगल से ऑर्गेनिक ट्रैफिक को यूज करके आप आसानी से ब्लॉगर पर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हो.
2.Youtube ऐडसेंस से पैसे कमाए
यूट्यूब गूगल का ही एक हिस्सा है जो एक खोज इंजन है जहां आप वीडियो बना सकते हैं और देख सकते हैं।गूगल ऐडसेन्स की तरह Youtube ऐडसेन्स भी एक जैसा काम करता है. पर यहाँ आपको आपका एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाना पड़ता है.
एक बार आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाए उसके बाद आप अपने वीडियो पर विज्ञापन चला सकते हैं जो डायरेक्ट लिंक रहेगा आपके youtube channel की ऐडसेन्स अकाउंट पर,इसके बाद आपको आपकी यूट्यूब चैनल पर अधिक से अधिक वीडियो बनाना पड़ेगा एवं वीडियो पर जितना ज्यादा व्यू होगी इस पर निर्भर करता है कि आप बहुत अच्छी कमाई करोगे या नहीं
Youtube एड्स प्रकार की होते हैं
1.Cost-Per-Click
यह विज्ञापन भी Google ऐडसेन्स का जैसे काम करता है , जो की आप अपने वीडियो पर चलाते हो उन पर अगर यूजर्स क्लिक करते हैं तो आपको उसका पैसा मिलता है
2.Cost-Per-View
ये भी एक विज्ञापन है जो आप अपने वीडियो पर लगा रख सकते हैं , लेकिन अगर आपका वीडियो का length ज्यादा होगा तो अगर लोग आपके वीडियो पर दिया एड्स 30 सेकंड से ज्यादा टाइम देखता है तो आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है
3.गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाए
अब वह जमाना नहीं रहा अब तो आप खुद का Android या ios App बना कर भी पैसा कमा सकते हो गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए अगर नहीं पता तो पढ़ते रहिए और बने रहिए हमारे साथ.
यदि आप नहीं जानते हैं तो आप गूगल Play Store पर अप्प पब्लिश कैसे करते है तो गूगल का एक प्लेटफार्म है “App Engine platform” इसको यूज़ करके आप अपने मोबाइल एप्स को प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते ह। गूगल प्ले स्टोर पर जितने सारे ऐप्स है वह सारे एप्स मोनेटाइजेशन करके गूगल से पैसे कमा रहा है.
अगर आप भी चाहते हो आपकी एप्स का मोनेटाइजेशन ऑन हो जाए तो पहले आपको एक फ्री एप्स बनाना पड़ेगा वेबसाइट की तरह एवं पहले तो आपको ट्राफिक यानी Subscribers और ज्यादा लाना पड़ेगा.क्योंकि अगर Subscribers ज्यादा नहीं रहेगा तो आपका एप्स डाउनलोड ज्यादा नहीं होगा.
अगर एप्स का डाउनलोड ज्यादा होता है तो एप्स का इस्तेमाल भी ज्यादा से ज्यादा लोग करेंगे एक बार आपका सब्सक्राइबर बेस बहुत बढ़ जाए तो उसके बाद आप अपने एप्स का मोनेटाइजेशन ऑन कर सकते हो एवं उससे अच्छा खासा पैसा हर महीने कमा सकते हो गूगल से.
4.गूगल एड्स से पैसे कमाए
गूगल एड्स क्या है? गूगल एड्स गूगल का एक प्रोडक्ट है .यह आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने में मदद करता है , जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमाने मदद करता है
गूगल एडवर्ड्स प्रयोग करने के लिए आपको पैसा पे करना पड़ता है गूगल को एवं Keywords Idea भी बहुत ज्यादा मैटर करता है.अगर आपको Keywords का आईडिया ठीक से नहीं रहेगा तो आप गूगल एडवर्ड रान नहीं कर पाओगे इसके लिए आपको गूगल का ही एक फ्री टूल है
keyword सर्च करने के लिए “google keyword planner” है जिसे आप फ्री में यूज कर सकते हो .Keyword को समझना भी बहुत ज्यादा जरुरी है क्योंकि कंपटीशन के लिए business relevant keywords ज्यादा यूज होता है.कीवर्ड्स पर कॉम्पिटिशन करने के लिए आपको इसका नॉलेज रहना बहुत ही जरूरी है
जो आपको गूगल के पहले पेज पर रैंक करने के लिए बहुत ज्यादा हेल्प करेगा.अगर आप Keyword research करोगे तो आप specific keywords, सर्च volume, and keyword competition के बारे में जानेंगे।अगर आप गूगल Ads यूज करते हो
आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च परिणाम पर ज्यादा विजिबिलिटी मिलेगा. गूगल एड्स ट्रैफिक ज्यादा कनवर्टिबल होता है आर्गेनिक ट्रैफिक के तुलना में.
5.गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए
आज के तारीख में गूगल से पैसे कमाने के लिए सबसे सहज उपाय है गूगल ऐडसेन्स.अगर आपको नहीं पता की गूगल ऐडसेन्स से पैसे कैसे कमाए तो आप इस पोस्ट पूरा पढ़ सकते हो .
सबसे पहले आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना पड़ेगा जहां पर आप गूगल ऐडसेन्स का विज्ञापन दिखा सके उसके बाद जितना भी ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर आएगा और वह यूज़र उस पर क्लिक करने पर आपको पैसा मिलेगा.
गूगल ऐडसेन्स सीपीसी (CPC) के ऊपर डिपेंड करता है यानी Cost Per Click (CPC).यहां पर सीपीसी फिक्स नहीं है इंडिया का सीपीसी बहुत ही कम होता है $0.01 से $0.10,CPC के बीच होता है आपका वेबसाइट का टॉपिक या नीच के ऊपर निर्भर करता है.
अगर आप एक नए ब्लॉगर हो और गूगल से पैसे कमाना चाहते हो तो मेरा सुझाव यह रहेगा कि पहले ब्लॉग की ट्रैफिक के ऊपर ध्यान दो .अगर आपको ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफी आ जाएगा तो बहुत सारे ऐसे तरीके है
जिससे आप पैसा कमा सकते हो जैसे आप आपके ब्लॉग को Monetize कर सकते हो और affiliate marketing, email marketing and selling e-books and courses एवं और भी बहुत सारे ऐसे तरीके है जिसे आप पैसे कमा सकते है लेकिन उससे पहले ब्लॉग पर ट्राफिक जरूरी है.
6.गूगल मैप का इस्तेमाल करके
दोस्तों गूगल मैप क्या होता है ? वैसे तो गूगल मैप हमे रास्ता,किसी स्थान को दिखने के लिए बना है लेकिन इसे अप पैसा भी कमा सकते है इसको सुन के थोड़ी हैरानी हुई होगी लेकिन सच में पैसा कमाया जा सकता है.
पैसा डायरेक्ट त्तो नहीं कमा सकते है लेकिन मैं बाता सकता हूँ की गूगल मैप से पैसे कैसे कमाया जा सकता है गूगल मैप में आप गूगल लोकल गाइड बन कर कमा सकते हो.
1.लोकल गाइड क्या है ?
लोकल गाइड मतलब आप कोई जगह घुमने गए और वह जगह आपको अच्छी लगी तो आप उस स्थान को रिव्यु करोगे अगर आप चाहे तो फोटो भी जोड़ सकते है अगर वह जगह गूगल मैप में नहीं दिखा रहा तो आप उस जगह को जोड़ सकते है इसे ही लोकल गाइड जॉब कहते है आपको इसके कुछ पॉइंट्स मिलते है जिसके बहुत फायेदे है
2.फ्रीलान्सर के द्वारा
आप सोच रहे होंगे गूगल मैप में फ्रीलान्सर के द्वारा कैसे हो सकता है सबसे पहले तो आपको seo और वेबसाइट बनाने आना चाइये और थोड़ी बहुत अंग्रेजी आना जरुरी है
अब आप गूगल मैप में कोई भी दुकान या रेस्टोरेंट सर्च करते हो तो देखोगे की वो दुकान या रेस्टोरेंट्स की लिस्ट आ जायेगा अब आपको पता लगाना है की कोन सा दुकान या रेस्टोरेंट गूगल मैप से वेरीफिकेशन नहीं हुआ है आप इसका वेरीफिकेशन करवा के पैसा काम सकते है
7.गूगल ओपिनियन सर्वे के द्वारा
गूगल सर्वे गूगल का ही एप्लीकेशन है google opinion rewards जिसमे आपको कुछ सवाल के जवाब देना होता है बदले में गूगल सर्वे कुछ इनाम देती है सर्वे करने के लिए आपको गूगल सर्वे एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा फिर जीमेल की मदद से अपना अकाउंट खोल लेना है
जब आप सर्वे के लिए निकलेंगे तो अपना लोकेशन या जीपीएस on रकना है ताकि गूगल को लगे की आप सर्वे करने गए थे गूगल सर्वे करने के लिए आपको 10 से 15 सेकंड देता है गूगल सर्वे ios यूजर को pay pal और एंड्राइड यूजर को गूगल pay में इनाम की राशी देता है
8.गूगल ट्रांसलेट से पैसे कैसे कमाए
आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा की आप गूगल ट्रांसलेट से पैसे कमा सकते हो तो चलिए मैं आपको बताता हूँ आप कैसे कमा सकते है आप गूगल ट्रांसलेटर की मदद से कोई भी डॉक्यूमेंट,कोई भी प्रोजेक्ट,पेज ,को ट्रांसलेट करके कमा सकते हो.ये जो काम है इसको फ्रीलान्सर कहते है फ्रीलान्सर की मदद से आप दुनिया में कहीं से भी पैसा कमा सकते है.
fiverr.com में अपना अकाउंट खोल के आप आप बहुत आसानी से गूगल ट्रांसलेटर की मदद से पैसा कमा सकते हो गूगल ट्रांसलेट से पैसा कमा आसान है खास कर उनके नए लोगो के लिए जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है क्यों की ये बहुत आसान है और ये पूरी दुनिया में फेली हुई है और लोगो का डिमांड भी बहुत हैं
9.गूगल pay के द्वारा
1 .पहेला तरीका है रेफरल और invite
रेफरल क्या है.रेफरल मतलब आप किसी को किसी चीज़ के बारे मे सिफारिश या जानकारी देना होता है गूगल में भी ऐसा ही कुछ रेफरल code होता है जब आप किसको को बोलते हो कि इस एप्प को को इनस्टॉल करो तो आप इस रेफरल code से इनकम कर सकते हो
2.दूसरा तरीका है स्क्रैच कार्ड
स्क्रैच कार्ड क्या है स्क्रैच कार्ड मतलब जब किसी को पेमेंट करते है या फिर आपको पेमेंट मिलता है.हर बार आपको एक एक स्क्रैच कार्ड मिलता है इस कार्ड को स्क्रैच करने पर आपको कुछ पैसे मिलते है
10.admob के द्वारा
Admob क्या है admob का मतलब मोबाइल पर विज्ञापन होता है admob एक प्रकार का विज्ञापन नेटवर्क है जो गूगल के द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के लिए बनाया गया है admob पर आप फ्री में अकाउंट बना सकते है पर इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत होगी
आप चाहे तो खुद बना सकते हो या फिर किसी एप्प डेवेलोपेर्स से एप्प बनवा सकते हो फिर उसे प्ले स्टोर या एप्प स्टोर में डाल सकते हो फिर लोग इसे dawnload करंगे इसे आपकी अच्छी खासी इनकम हो सकती है आज ही गूगल admob पर अपना अकाउंट बनाये और पैसा कमाए
हमने क्या सीखा ?
इस पोस्ट में मैंने आपको गूगल से पैसे कमाने का तरीका के बारे में बताया है गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके बताया हूँ आप इसमे से कोई भी 2 या 3 तरीका चुन सकते है और पैसा कमा सकते हो.अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ साझा करे और कमेंट करना ना भूले आशा करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा।
0 Comments