ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये हिंदी में

प्रिय दोस्तों, आप हमारा ब्लॉग हिंदी में परिभाषा पढ़ रहे है जैसे की टाइटल में लिखा है, ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये? इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की ब्लॉग क्या है, और ब्लॉग कितने प्रकार के होते है, और आपके ब्लॉग से सम्बंदित जितने भी सवाल आपके दिमाग में जो सवाल है, उसका जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे 



इस पोस्ट में जानेगे की ब्लॉगर में ब्लॉग बना के आप कैसे पैसे कमा सकते है, अगर आपके पास हुनर है, और ब्लॉग्गिंग का थोडा बहुत ज्ञान है, तो आप ब्लॉग पर फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकते है, और इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है  इन्टरनेट में अनेको तरीके है, मैं आपको एक सेफ तरीका के बारे में बताओगा तो आइये जानते है 

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये हिंदी में 

ब्लॉग एक प्रकार का मिनी वेबसाइट है, जिसे आप weblog भी कहे सकते है, जिस पर आप अपना ज्ञान बाट सकते है और पूरी दुनिया में अपना ज्ञान और टैलेंट दिखा सकते है, आप सोच रहे होंगे की फेसबुक में भी तो ऐसा होता है

फेसबुक तो कुछ ही लोगो तक पहुचायेगा लेकिन ब्लॉग को आप गूगल के ब्लॉगर  पर लिखते हो क्यों की ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिसका नाम ब्लॉगर.com है ब्लॉगर पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है 

गूगल ब्लॉगर को चलाना बहुत आसान है, क्युकी ये गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए इसको यूज़ करना बहुत आसान है 

ब्लॉग का इतिहास हिंदी में 

ब्लॉग नम्बे का दशको से चला आ रहा है, सन 1994 में swarthmore कॉलेज के छात्र ने सर्वप्रथम ब्लॉग बनाया है, जिसका नाम Justing Hall था जस्टिन हॉल ने दुनिया का पहेला ब्लॉग बनाया था जिसका नाम links.net था 

17 दिसम्बर 1997 में एक प्रसिद्ध ब्लॉगर John Barger ने इसका नाम weblog रखा था फिर इसका नाम सन 1999 को Peter Merholz के द्वारा पुन:नामकरण किया गया है, और बाद में इसका नाम ब्लॉग रख दिया गया 

सन 1997 में ब्लॉग्गिंग के परती प्यार को देकते हुए सन 1998 में Bruce Ableson कंप्यूटर प्रोग्रामर एक्सपर्ट ने अपनी खुद की ओपन डेरी नामक ब्लॉग बनाया जो देखते देखते काफी तेजी से बढने लगा 

सन 1999  में फिर एक ब्लॉग आया जिसका नाम LiveJournal था जिसे Brad Fitzpatrick ने शुरु किया था इसी साल और एक ब्लॉग बनाया गया जिसका नाम Pitas.com था जिसे Andrew Smales ने बनाया था 

सन 1999 के आखिरी महीनो में Pyra Labs कम्पनी के चेयरमैन Meg Hourihan और अमेरिकन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट Evan Williams  ने  ब्लॉगर.कॉम का की शुरुआत की थी जिसे सन 2003 में गूगल को बेच दिया गया

ब्लॉग क्या है और कितने प्रकार के होते है  

1.व्यक्तिगत ब्लॉग

इस  ब्लॉग को आप अपना निजी ब्लॉग भी बोल सकते हो,क्यों की इस व्यक्तिगत ब्लॉग में log अपना खुद की निजी जीवन के बारे में लिखते है, अपना विचार और आईडिया साझा करते है   

2.समूह ब्लॉग

समूह ब्लॉग एक प्रकार का ब्लॉगर समूह है, जहाँ बहुत से लोग एक ही ब्लॉग को चलते है, इसे लोगो को अच्छा अच्छा ब्लॉग पोस्ट पढ़ने को मिलेगा है, ब्लॉग अच्छी तरह से मैनेज हो सकेगा इसलिए कुछ कुछ कंपनियां ग्रुप में ब्लॉग्गिंग करते है ताकि लोगो अची सेवा दे सके 

3.माइक्रोब्लॉगिंग

माइक्रो ब्लॉग्गिंग एक विशेष टॉपिंग को कहेते है, अगर आप एक ही टॉपिक में ब्लॉग लिख रहे हो तो उसे माइक्रो ब्लॉग्गिंग कहेते है, जैसे मोबाइल पर हो या  कंप्यूटर, आप दोनों में से एक पर लिखोगे तो माइक्रो ब्लॉग्गिंग कहेलाता है 

4.कॉर्पोरेट कंपनी ब्लॉग 

इस प्रकार के ब्लॉग केवल कंपनी वाले ही लिखते है, जिसका अपनी खुद की कंपनी है, और अपने कर्मचारी के लिए इस पर के ब्लॉग बनाये जाते है 

5.मल्टी ब्लॉग

मल्टी ब्लॉग में अप कई तरह के टॉपिक पर  ब्लॉग लिख सकते है, इस तरह के ब्लॉग में ट्राफिक बहुत आते है, पर लॉन्ग टर्म के लिए ठीक नहीं होता है 

6.केटेगरी ब्लॉग 

केटेगरी ब्लॉग के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या संगठन के द्वारा चुने गए टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते  है 

7.रिवर्स ब्लॉग 

रिवर्स ब्लॉग एक ब्लॉगर के बजाये यूजर द्वारा बनाया जाता है, इसके कई यूजरो का उपयोग किय जाता है इस प्रकार के ब्लॉग में कोई भी लिख सकता है 

8.न्यूज़/मीडिया ब्लॉग 

मीडिया ब्लॉग में आप न्यूज़ से सम्बंदित ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है, आज के इन्टरनेट के दुनिया में सब ऑनलाइन हो गया है, इस लिए आज कल लोग ऑनलाइन न्यूज़ देकते है, अप चाहे तोह मीडिया ब्लॉग भी लिख सकते है 

9.टेक्नोलॉजी ब्लॉग 

टेक्नोलॉजी ब्लॉग में आप टेक्नोलॉजी से सम्बंदित लेक लिख सकते है, आज कल लोग इन्टरनेट से देख के ही सामान खरीते है चाहे वो मोबाइल हो या मोटर साइकिल.

ब्लॉग कैसे बनाये और शुरु करे हिंदी में  

ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से साईट है, जैसे ब्लॉगर वर्डप्रेस विक्स और भी बहुत सारे है, लेकिन हमलोग ब्लॉग ब्लॉगर पर ब्लॉग बानना सीखेंगे क्यों की ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है ये बिलकुल आसान और  फ्री है 

1.इन्टरनेट ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन खोले|

आप मोबाइल में कोई भी सर्च इंजन खोल सकते है, लेकिन आप गूगल में खोले तो भीतर रहेगा क्यों की गूगल दुनिया का बहुत बड़ा सर्च इंजन है 



ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये



2.गूगल में ब्लॉगर.कॉम सर्च करें|

गूगल ब्राउज़र जैसें ही ब्लॉगर टाइप  करोगे  वैसे ही आपको ब्लॉग वेबसाइट आपके डेस्कटॉप  या मोबाइल में आ जायेगा बिलकुल जैसे नीचे फोटो में दिया गया 

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये


3.create a new ब्लॉग में जाये |

ब्लॉगर में जैसे ही जाओगे कुछ इस प्रकार का पेज आपके सामने आ जायेगा चूँकि आपको नया ब्लॉग बनाना है, इसलिए आप  नया ब्लॉग बनाने के लिए create your ब्लॉग पर जायेंगे 

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये


4 ब्लॉग का एक अच्छा सा टाइटल दे 

अब आपको यहाँ एक अच्छा सा ब्लॉग टाइटल देना है, जायदा लम्बा नहीं 3 चार शब्द का होना चहिये इससे आपको ब्लॉग को seo करने में आसानी होगी 

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये


5 एक अच्छा सा ब्लॉग  url बनाये 

आपको यहाँ अपने टाइटल से सम्बंदित यूआरएल बनाना है, जो थोडा छोटा होना चहिये जिससे लोग आसानी से याद रख सके|

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये

आप ने अब तक ब्लॉग बना लिया होगा अगर नहीं बनाया है, उपरोक्त  दिए हुए तरीके से ब्लॉग बना सकते है बिलकुल फ्री में में बना सकते है 

निष्कर्ष 

आज हमने इस पोस्ट में ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये जाते है, इसके बारे में जाना साथ ही ब्लॉग की और ब्लॉग का अर्थ क्या है परिभाषा हिंदी में  जाना और कितने प्रकार के होते है, आशा करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी 

बहुत बहुत धन्यवाद|

Post a Comment

0 Comments